क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ थाना इलाके में बीती सुबह लिव इन पार्टनर से गुस्सा होकर एक महिला टीचर दो मंजिला मकान पर चढ़ गई। हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक उसे समझाइश देने का प्रयास करते हुए नीचे उतरने को कहा। लेकिन वह नहीं मानी और पुलिसकर्मियों के सामने ही छत से नीचे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इटारसी निवासी सुनिता चौहान पति अजय चौहान (43) एक स्कूल में टीचर थी। करीब आठ साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। बताया गया है की करीब आठ दिन पहले ही वह अपने कथित प्रेमी के साथ रहने के लिए भोपाल आई थी, और दोनों साथ ही रह रहे थे। बीती अलसुबह करीब साढ़े छह बजे वह किसी बात पर गुस्सा होकर घर निकली और एक निर्माणधीन मकान की दो मंजिला छत पर जाकर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन करीब आधे घंटे बाद छत से नीचे कूद गई। पुलिसकर्मियों ने फौरन ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद ही उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है। जुनेद / 13 अक्टूबर