क्षेत्रीय
13-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर इलाके में एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब अस्पताल में पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मोहल्ले में रहने वाले आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया की शबरी नगर मे रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के संबध में पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछातछ की जिसमें उसने बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले रवि वालमिक ने उससे नजदीकियां बढ़ाई और मौका पाकर 12 अक्टूबर 2024 को उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद आरोपी ने उसे शादी करने का वादा कर कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला कायम कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जुनेद / 13 अक्टूबर