इंदौर (ईएमएस)। श्री गुजराती समाज, इंदौर द्वारा अपनी 20 वर्षों की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नवरात्रि के बाद भव्य गरबा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। गुजराती परम्परा और संस्कृति को सुदृढ़ करने तथा पारिवारिक मनोरंजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव में गुजराती गरबा मण्डलों द्वारा एक के बाद एक मनोरम्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2025 को मुख्य अतिथि रूपलबेन ठक्कर, विशेष अतिथि केशवभाई परमार और अध्यक्ष दीपककुमार जे. सोनी के आतिथ्य में हुआ, जिसमें पहले दिन 21 गरबा मण्डलों ने अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन, 12 अक्टूबर 2025 को विशेष अतिथि लक्ष्मीकांतभाई पटेल और अध्यक्ष दीपककुमार जे. सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम जारी रहा, जहाँ 24 गरबा मण्डलों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रकार, दो दिनों में कुल 45 मण्डलों ने भाग लिया, जिससे पूरा आयोजन उत्साह और रंगत से भर गया। :: प्रतिभागियों और दर्शकों को ल्हाणी का वितरण :: गुजराती समाज की ओर से एक विशेष पहल के तहत, प्रत्येक गरबा मण्डल की प्रतिभागियों और संचालकों को निःशुल्क ल्हाणी (उपहार) वितरित की गई। प्रस्तुतियों के समापन के पश्चात्, पंडाल में उपस्थित समस्त दर्शक महिलाओं एवं बालिकाओं को भी निःशुल्क ल्हाणी प्रदान की गई। अतिथियों का स्वागत समाज के पदाधिकारीगण - दीपकभाई मोदी, भरतभाई बाविशी, भरतभाई शाह, अतुलभाई शेठ, भगवानदासभाई पटेल, नवनीतभाई पटेल, नरेंद्रभाई वी. पटेल, राजेंद्रभाई पटेल एवं निलेशभाई पटेल ने मोमेंटो भेंट कर किया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक समिति एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्यगण भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण पंकजभाई संघवी ने दिया, कार्यक्रम का कुशल संचालन अमितभाई दवे ने किया, और अतिथि परिचय गोविंदभाई पटेल ने दिया। अंत में, विरेन्द्रभाई पटेल ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। प्रकाश/13 अक्टूबर 2025