खेल
13-Oct-2025
...


विशाखापत्तनम (ईएमएस)। आईसीसी महिला विश्व कप के 14वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने बांग्लादेश को एक बेहद रोमांचक संघर्ष में 3 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश के 233 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में हासिल किया। ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन को उनके शानदार प्रदर्शन (62 रन और 1 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरमीन अख़्तर (50) ने पारी को आधार दिया, जबकि अंत में शोरना अख़्तर ने सिर्फ 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन (3 छक्के) बनाकर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम 78 रन पर 5 विकेट खोकर संकट में थी। इसके बाद, मारीज़ैन कैप (56) और क्लो ट्रायोन (62) ने मोर्चा संभाला। ट्रायोन ने निर्णायक अर्धशतक जड़ा, जबकि उनके आउट होने के बाद नादिन डी क्लर्क ने 29 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख़्तर ने 2 विकेट लिए, लेकिन अंत में उनकी टीम 3 गेंद शेष रहते मैच हार गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में अपनी स्थिति मजबूत की है। प्रकाश/13 अक्टूबर 2025