क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत कांजीपानी के ग्रामीणों ने अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री पर कार्यवाही की मांग उठ रही है। पुलिस सहायता केन्द्र चैतमा में ग्रामीणों ने ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा है कि कांजीपानी व इसके आश्रित ग्राम में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाएं। युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और वे अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। आए दिन घरों में भी कलह बढ़ रही है। ज्ञापन में कांजीपानी सरपंच टेकेश्वरी कंवर, उप सरपंच, पंच मधु कंवर, अहिल्या पोर्ते, गंगोत्री, चमरीन, छत बाई, परदेशी राम, समारिन, विजय बाई सहित 17 ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी हैं।