- 11 वकीलो के साथ बयान दर्ज कराने पहुचां शारिक मछली भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के ड्रग तस्करी, यौन शोषण, जमीन कब्जाने अपहरण कर मारपीट करने के मामलों में जेल में फंसे मछली परिवार का शारिक मछली 11 वकीलों के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच के ऑफिस में अपने बयान दर्ज कराने पहुंचा। गौरतलब है की प्रकरण में जेल में बंद आरोपी यासीन और शाहवर के साथ ट्रांजेक्शन मामले में बयान दर्ज कराने क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। क्राइम ब्रांच ने मछली परिवार की प्रॉपर्टी और बैंक की जानकारी मांगी थी। इस दौरान क्राइम ब्रांच कार्यालय में काफी गहमा गहमी रही, सूत्रो के अनुसार अफसरो के सामने दिये गये बयानो को डिजीटली भी रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल शारिक मछली द्वारा दिये गये बयानो के बारे में अधिकारिकत तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण के मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली को जुलाई में गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान सामने आया की उनका नेटवर्क अंर्तराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है। * यासीन मछली को मिली जमानत, लेकिन रहेगा जेल में ड्रग तस्कर यासीन मछली को हाईकोर्ट से एक मामले में जमानत मिल गई है, लेकिन इसके बाद भी फिलहाल वह जेल में ही रहेगा। क्योंकि उस पर पॉस्को एक्ट, अपहरण समेत अन्य मामले भी दर्ज हैं। जिसमें उसे कोर्ट ने जमानत नहीं दी है। उसके चाचा शाहवर मछली को जमानत नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने यासीन मछली और उसके चाचा था। साथ ही पुलिस ने चाचा-भतीजे के पास एमडी भी बरामद की थी। इसके अलावा अवैध हथियारों की तस्करी मामले में भी पुलिस ने यासीन को आरोपी बनाया था। साथ ही उसके पूरे नेटवर्क का खुलासा भी किया था। जबलपुर हाईकोर्ट ने यासीन की ड्रग तस्करी केस में जमानत याचिका मंजूर कर ली है। इसके बाद भी यासीन अभी जेल में ही रहेगा। उसके खिलाफ कोहेफिजा, महिला थाना, अरेरा हिल्स थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें उसको जमानत नहीं मिली है। जुनेद / 15 अक्टूबर