क्षेत्रीय
15-Oct-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के नेतृत्व में दिनांक 15 अक्टूबर,2025 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा गैगेस्टर एक्ट थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण शुभम भारती पुत्र अशोक भारती निवासी टिकरी थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी उम्र 19 वर्ष रतन लाल राजभर पुत्र श्री राजेन्द्र राजभर निवासी ग्राम खनाव पोस्ट बछाव थाना रोहनियाँ कमि0 वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को नुवांव मंडी थाना लंका से 15अक्टूबर,2025 समय 05.05 बजे गिरफ्तार व अभियुक्तगण सुनील यादव उर्फ राजूशंकर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी 9/40 एल-8 न्यू कालोनी छोटी पटिया डीएल डव्ल्यू ककरमत्ता थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र करीब 26 वर्ष, भोला यादव उर्फ विजयशंकर यादव पुत्र रमेश यादव निवासी नेवादा सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि0 वाराणसी उम्र 49 वर्ष सत्यपाल सिंह पुत्र विजय वहादुर सिंह निवासी ग्राम बैरमपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 35 वर्ष तुलसी प्रसाद पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी ग्राम जमालपुर पतेली थाना चाँद कैमूर भभुआ विहार हाल पता नरायनपुर डाफी थाना लंका कमि0 वाराणसी को बजबजा रोड से कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 05.25 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। डॉ नरसिंह राम/15/10/2025