वाराणसी (ईएमएस)। ‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के तृतीय चरण में कमिश्नरेट वाराणसी के बीट पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूलों/कालेजों में 75 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 5724 बालक/बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व हेल्प लाइनों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा 5529 प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित कर जागरूक किया गया। कमिश्नरेट वाराणसी की एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा स्कूल, कालेज, पार्क, भीड-भाड़ वाले 211 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 3833 व्यक्तियों को चेक कर 1146 व्यक्तियों को कठोर चेतवानी देते हुए 39 के विरूद्व धारा 126/135/170 बीएनएस एवं 02 के विरूद्व धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही करते हुए 07 अभियोग पंजीकृत कर 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 167 स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए 2063 वाहनों को चेक कर 1724 वाहनों का चालान करते हुए 47 वाहनों से काली फिल्म हटवाई गयी, 10 वाहनों से हूटर, 06 वाहनों से बत्ती हटवाई गयी, 43 वाहनों पर लिखे शासकीय व जाति सूचक शब्द हटाये गये तथा 08 वाहनों को सीज किया गया, तथा 481 वाहन स्वामी को कठोर चेतावनी दी गयी। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा 108 स्थानों पर गहनता से चेकिंग करते हुए 915 वाहनों को चेक कर 61 वाहनों का चालान कर 07 वाहनों को सीज किया गया। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तृतीय चरण के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना सारनाथ मे पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त को 10 दिवस का कारावास व 500/- रु0 का अर्थदण्ड । थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मु0अ0सं0-490/17 धारा 294 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 01- सोनू पुत्र स्व0 सामू निवासी परशुरामपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को थानाध्यक्ष सारनाथ व मॉनिटरिंग सेल वाराणसी की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप 13 अक्टूबर, 2025 को माननीय न्यायालय अपर सिविल जज जू0डी0-07 जनपद वाराणसी द्वारा दोषसिद्ध पाते हुए अभियुक्त सोनू उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 294 भादवि में 10 दिवस के कारावास तथा 500/- रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया । मिशन शक्ति फेज़-5.0 अभियान के तहत थाना चौबेपुर की मिशन शक्ति/एण्टी-रोमियो टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र दया राम निवासी ग्राम मुस्तफाबाद रेता पर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी को बभनपुरा अण्डरपास थाना चौबेपुर वाराणसी से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-650/25 धारा 296 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । डॉ नरसिंह राम / 15 अक्टूबर/2025