राष्ट्रीय
15-Oct-2025
...


डीएमके मंत्री ने किया पलटवार, यह महिलाओं का अपमान, इंसान कहलाने लायक नहीं चेन्नई,(ईएमएस)। तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी ने तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सीवी षणमुगम ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारा गर्माया हुआ है। दरअसल उन्होंने कहा कि स्टालिन सरकार का फ्री चीजें बांटने का इतिहास रहा है, चुनाव नजदीक हैं तो वे अब शायद फ्री वाइफ (मुफ्त पत्नी) भी बांट दें। बताया जा रहा है कि षणमुगम की यह टिप्पणी पार्टी की बूथ कमेटी मीटिंग के दौरान की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में वे कहते नजर आए, जब हमारी सरकार थी, हमने बिना मांगे 2,500 रुपये बांटे थे, लेकिन स्टालिन ने 5,000 रुपये की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद उन्होंने कुछ नहीं दिया। अब चुनाव करीब हैं, तो लैपटॉप, मिक्सी, ग्राइंडर, मिनी बस और यहां तक कि जानवर भी बांट देंगे। या फिर वे फ्री वाइफ की घोषणा भी कर सकते हैं। इस बयान के सामने आते ही डीएमके नेताओं और महिला मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तमिलनाडु की समाज कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन ने षणमुगम पर हमला बोलते हुए कहा, उन्होंने महिलाओं की तुलना मुफ्त चीजों से करके न सिर्फ उनका अपमान किया है, बल्कि पूरी महिला जाति का अनादर किया है। ऐसा व्यक्ति इंसान कहलाने लायक भी नहीं है। डीएमके ने आधिकारिक तौर पर इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विपक्ष महिला सम्मान पर राजनीति कर रहा है और यह टिप्पणी तमिल समाज की संस्कृति के खिलाफ है। वहीं, महिला संगठनों और सोशल मीडिया पर भी सांसद के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई यूजर्स ने इसे महिलाओं के प्रति असम्मानजनक और असंवेदनशील बताया। हिदायत/ईएमएस 15अक्टूबर25