राष्ट्रीय
15-Oct-2025


आरोपी को पकड़ने ली सेक्स वर्कर्स की मदद, जैसे ही मिलने पहुंचा पुलिस ने दबोचा मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक सहकारी संस्था से 2.1 करोड़ की नकदी और सोना लेकर एक चपरासी दत्ता कांबले रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने काफी तलाशने के बाद आखिरकार उसे दबोच लिया। इसके लिए पुलिस को 22 सेक्स वर्कर्स की मदद भी लेनी पड़ी, जिनसे मिलने दत्ता कांबले अक्सर जाता था। यह मामला लोकमंगल मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तुलजापुर शाखा का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी दत्ता कांबले ने 3 अगस्त को 34.6 लाख नकद और 2.7 किलो सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था। ये गहने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने संस्था में गिरवी रखे थे। धाराशिव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच स्थानीय अपराध शाखा को सौंपी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। दत्ता कांबले पिछले तीन साल से संस्था में संविदा कर्मी के रूप में काम कर रहा था और उसने अधिकारियों का विश्वास जीत लिया था कि उसे लॉकर और नकद लेनदेन की जिम्मेदारी दे दी गई थी। अपराध शाखा निरीक्षक ने बताया कि आरोपी कांबले ने फरारी की पूरी योजना बहुत ही सटीक बनाई थी, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल था, लेकिन जांच में सामने आया कि वह कई शहरों की सेक्स वर्कर्स के पास जाया करता था। पुलिस ने इन महिलाओं से संपर्क कर उन्हें सहयोग के लिए तैयार किया। एक अधिकारी ने कहा कि हमने एक जाल बिछाया और जब दत्ता कांबले इन महिलाओं में से एक से मिलने आया तो उसे दबोच लिया। आरोपी दत्ता कांबले को तुलजापुर लाया गया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसपी ने बताया कि चोरी की यह घटना ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरों के जमा सोने से जुड़ी थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी लोग अपनी रकम डूबने से डर रहे थे। पूछताछ में आरोपी कांबले ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 11 लाख नकद और 2.1 किलो सोना बरामद कर लिया है। सिराज/ईएमएस 15अक्टूबर25 -------------------------------------