राष्ट्रीय
15-Oct-2025


भोपाल,(ईएमएस)। मंदसौर से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव में हिस्सा लेने आईं छात्राओं के कपड़े बदलते समय फोटो और वीडियो बनाए गए। इस संबंध में एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार बताया गया है। मामला मंदसौर के भानपुरा स्थित सरकारी कॉलेज का है, जहां मंगलवार को युवा उत्सव के दौरान यह शर्मनाक घटना सामने आई। जानकारी अनुसार युवा उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई छात्राओं के ड्रेस चेंजिंग के दौरान चार छात्रों ने मोबाइल से फोटो और वीडियो बना लिए थे। जब छात्राओं को इसकी भनक लगी तो उन्होंने हंगामा करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रीति पंचोली को घटना की जानकारी दी। प्राचार्य पंचोली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज जांचने के निर्देश दिए और चारों छात्रों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर आरोपी एबीवीपी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक छात्र फरार बताया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों में उमेश जोशी (22) निवासी प्रेमपुरिया, नगर मंत्री, एबीवीपी, अजय गौड़ (21) निवासी ग्राम कंवला, नगर सह-महाविद्यालय प्रमुख, एबीवीपी, हिमांशु बैरागी (20) निवासी ग्राम सानड़ा, कार्यकर्ता, एबीवीपी शामिल हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें उपजेल गरोठ भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिदायत/ईएमएस 15अक्टूबर25