जयपुर,(ईएमएस)। जैसलमेर बस अग्निकांड की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टोंक फाटक पुलिया के पास जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर बस में अचानक आग लग गई। बस से धुआं उठते ही सवारियों ने ड्राइवर को बस रोकने को कहा, जब उसने बस नहीं रोकी और बस के अंदर धुआं भरने लगा तो यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसी दौरान बस रोक दी गई और सभी सवारियों को नीचे उतारा गया। जानकारी के मुताबिक, यह लो-फ्लोर बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी। टोंक फाटक पुलिया के पास अचानक इंजन से धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में धुआं पूरी बस के अंदर फैल गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बताया कि उन्होंने शुरू में ही ड्राइवर को धुआं उठने की बात बताई थी, लेकिन उसने बस नहीं रोकी। जब धुएं के साथ आग की चिंगारियां दिखाई देने लगीं, तब जाकर बस को रोका गया। सवारियों ने तत्परता दिखाते हुए नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। बस से उतरते ही लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीछे से आ रहे वाहनों को रोककर ट्रैफिक डायवर्ट किया, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि बस में कूलेंट सिस्टम के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हिदायत/ईएमएस 15अक्टूबर25