राष्ट्रीय
15-Oct-2025


-कांग्रेस नेता उदित राज ने हरियाणा पुलिस के एएसआई के दावों पर उठाए सवाल चंडीगढ़,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने हरियाणा पुलिस में एएसआई संदीप कुमार के दावों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आईपीएस वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचार में शामिल थे, तो संदीप को उनकी आत्महत्या के बाद खुश होना चाहिए था। साथ ही उन्होंने छुट्टी पर भेजे गए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के खिलाफ भी करोड़ों की आय के आरोप लगाए हैं और जांच की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उदित राज ने कहा कि सवाल यह है कि अगर वाई पूरन कुमार भ्रष्ट थे तो संदीप को तो उनके खुदकुशी करने पर नाचना-गाना चाहिए था। इनका क्या लेना देना था, जो संदीप ने खुद भी आत्महत्या कर ली। ये बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कल एक खुलासा हुआ कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर की एक करोड़ 60 लाख रुपए सिर्फ किराए की आमदनी है। ये दोनों के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। इस तरह से कई बार ऐसा हुआ है कि जो मास्टरमाइंड हैं, जो आईएएस अफसर है, जो नायब सिंह सैनी को भी आदेश देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसे दलित बनाम जाट बनाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ लोग मिलने गए, तो सीएम सैनी ने दोनों को बिजराणिया और डीजीपी कपूर को सस्पेंड करने के लिए कहा, तो उसी समय खुल्लर ने कहा कि यह नहीं हो सकता है। तो वह आदेश देते हैं। ऐसे में तो संदीप को तो खुश होना चाहिए बल्कि उसने तो आत्महत्या कर ली। क्या मतलब होता है कि इनका बीच में आने का। किस लिए बीच में आए। इनका शत्रु, इनका उत्पीड़क दुनिया में नहीं रहा तो और खुश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच तो हो या तो मेरे खिलाफ कार्रवाई हो। ये जो एक करोड़ 60 लाख रुपए शत्रुजीत कपूर का हर महीने किराया आता है, उसकी जांच हो। जांच तो होती नहीं है। अगर आखिरी में भी जांच नहीं हो पाई। चूंकि एजेंसी बीजेपी और आरएसएस के पास है तो जांच हो नहीं पाएगी। यह तो प्रमाण है न कि कितनी संपत्ति किसके पास है। प्लॉट और खुल्लर के जो बच्चे हैं, सुनने में आता है कि अमेरिका पैसा भेजते हैं। कितनी संपत्ति है, कितनी जमीन जायदाद है और शत्रुजीत कपूर का भी सब छानबीन करके सरकार क्यों नहीं रखती सामने। रोहतक जिले में साइबर सेल में तैनात एएसआई का शव लाढौत-धामर रोड स्थित उनके रिश्तेदार के खेत में बने मकान की ऊपरी मंजिल से बरामद हुआ। संदीप कुमार ने अपने मामा के खेतों में ट्यूबवेल की मोटर के लिए बने कमरे की ऊपरी मंजिल पर कथित तौर पर आत्महत्या की। संदीप ने वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए छह मिनट का एक कथित वीडियो और तीन पन्नों का एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है। वीडियो और ‘सुसाइड नोट’ की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। सिराज/ईएमएस 15अक्टूबर25 ------------------------------------