जबलपुर, (ईएमएस)। बेलखेड़ा थाना अतंर्गत बस स्टेंड बेलखेड़ा में शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने की बात पर एक बदमाश ने एक युवक के साथ मारपीट कर गर्दन, पीठ व कमर में चोटें पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी| बेलखेड़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी मोहल्ला बेलखेड़ा निवासी 27 वर्षीय संदीप बाल्मीक गत शाम लगभग 7 बजे बस स्टेंड बेलखेड़ा से अपने घर तरफ जा रहा था, उसी समय सुन्दरादेही निवासी मुकेश बाल्मीक उसके पास आया और उससे शराब पीने के लिये 200 रूपये की मांग करने लगा, मना करने पर गाली गलोज करते गर्दन पीठ व कमर में चोटें पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 15 अक्टूबर 2025/ 04.58