राज्य
15-Oct-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल थाना अतंर्गत रिफा पब्लिक स्कूल के पास रामनगर में एक वृद्ध के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर और नगदी 40 से 50 हजार रुपए चोरी कर ले गए| अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिफा पब्लिक स्कूल के पास रामनगर निवासी 66 वर्षीय असफाक खान गत 12 अक्टूबर को रिश्तेदारी में कटनी गया था जहां से गत 14 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर में लगे ताले टूटे पड़े थे अंदर रखी तीनों अलमारी खुली पड़ी थी| आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगदी 40 से 50 हजार रूपये अज्ञात चोर चोरी कर ले गए| पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुनील साहू / मोनिका / 15 अक्टूबर 2025/ 04.59