दिसंबर, जनवरी व फरवरी में नहीं चलेगी यह ट्रेन जबलपुर, (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के शहडोल, कटनी, मैहर, सतना होकर दुर्ग व छपरा तक चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को दिसंबर , जनवरी व फरवरी में 33 दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है| लिहाजा इस रुट पर यात्रा करने वालें यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा| बताया गया है कि रेलवे ने आगामी माहों में कोहरे (फॉग) के चलते जिन रेलगाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया है, उनमें इस रूट पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शामिल है. यह ट्रेन दिसम्बर से फरवरी के बीच 33 दिनों तक रद्द कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से होकर यूपी, बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है और इस ट्रेन में यात्रियों का बहुत दबाव रहता हैं| इस ट्रेन का परिचालन रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हर साल सर्दियों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छा जाता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है. इससे ट्रेन परिचालन में देरी और रेल हादसों की आशंका बढ़ जाती है. 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर के महीनें में 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी| इसी तरह जनवरी के महीनें में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 जनवरी को निरस्त रहेगी| इसी प्रकार फरवरी महीनें में 02, 04, 07, 09, 11 व 14 फरवरी को निरस्त रहेगी| 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर के महीनें में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 दिसंबर को निरस्त रहेगी| इसी तरह जनवरी महीने में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 व 29 जनवरी को निरस्त रहेगी, इसी प्रकार फरवरी माह में 01, 03, 05, 08, 10, 12 व 15 फरवरी को निरस्त रहेगी| सुनील साहू / मोनिका / 15 अक्टूबर 2025/ 05.05