खेडा (ईएमएस)| जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर भूमेल पाटिया के पास एक लग्जरी बस में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। नडियाद-आणंद रोड पर भूमेल के पास रेलव ब्रिज पर देर रात यह घटना घटी। बस में आग लगने की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। यह घटना उस वक्त हुई निजी ट्रावेल्स कंपनी की लग्जरी बस पावागढ़ से बावला की ओर जा रही थी, तभी अचानक उसमें आग भड़क उठी। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित नीचे उतार लिया गया, जिससे बड़ी जानहानि टल गई। लग्जरी बस में अचानक आग लगते ही बस देखते-देखते आग के गोले में बदल गई| सतीश/15 अक्टूबर