बाबा साहेब और सम्राट अशोक का किया स्मरण जबलपुर, (ईएमएस)। विश्वदीप बुद्ध विहार रामपुर छापर जबलपुर के तत्वाधान में बुधवार को 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं महान सम्राट अशोक विजया दिवस दशमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई| कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप गायकवाड पावर जनरेटिंग कंपनी ने पंचशील ध्वजारोहण किया और महान सम्राट अशोक के धम्मचक्र पर मोमबत्ती एवं अगरबत्ती प्रज्जवलित की ओर पुष्प अर्पित किए| कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिनेश तामसेतवार ने विश्वगुरु तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सविता लोखंउे ने विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए| सचिव सुरेंद्र इंगले ने विश्वगुरु तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपा खरे ने विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए| कार्यक्रम में मीना खापर्डे, अनिता काम्बले, निधी तंभानेजी ने बुद्ध वंदना एवं परित्राण पाई किया| कार्यक्रम की अध्यक्ष संदीप गायकवाड ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश तामसेतवार का स्वागत पुष्प एवं शॉल देकर किया| कार्यक्रम के अध्यक्ष कृपा खने ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सविता लोखंडे का स्वागत पुष्प देकर किया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश तामसेतवार ने बच्चों एवं उपासिकाओं को प्रमाणपत्र एवं शील्ड वितरण किया और कार्यक्रम अध्यक्ष कृपा खरे ने उपासक एवं उपासिकाओं को धम्मचक्र प्रवर्तन एवं विजय दिवस की मंगलकामनाएं दी| उपासक एवं उपासिकाओं को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस एवं विजया दिवस पर खीर प्रसाद का वितरण किया गया| इस अवसर पर संदीप गायकवाड़, सुरेंद्र इंगले, नीलेश सोमकुंवर, सिद्धार्थ खरे, आनंद कालपांडे, धर्मेंद्र तांबे, वंदना गायकवाड़, अनिता काम्बले, निधी तंभाने मीना खापर्डे, कृपा खरे, सुजाता इंगले, वीरेंद्र बौद्ध आदि उपस्थित थे| सुनील साहू / मोनिका / 15 अक्टूबर 2025/ 05.47