- 14 थानो के 200 पुलिसकर्मियों ने रात भर की सर्चिंग - पुलिस की नाकाबंदी से डरा अज्ञात आरोपी मासूम को आईएसबीटी पर छोड़कर भागा - सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में बुधवार देर रात एक अज्ञात युवक ने मंदिर के बाहर से 5 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही देर रात सूचना फौरन ही एक्शन मोंड में आ गई और शहर भर की नाकाबंदी कर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान में 14 थानो टीआई अपने थाना स्टॉफ और अन्य थानों की पुलिस टीमो के 200 पुलिसकर्मी मैदान में उतर आये। पुलिस टीमो ने शहर के सारे संभावित पाइंट पर रात भर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की मेहनत के शानदार परिणाम मिले और शहर की नाकाबंदी और पुलिस का सर्चिंग अभियान देख अज्ञात आरोपी मासूम को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार सुबह मासूम को आईएसबीटी गोविंदपुरा से दस्तयाब कर लिया। परिजनों की मौजूदगी में जेपी अस्पताल में कराये गय मेडिकल परीक्षण में बच्ची के साथ मारपीट किये जाने की बात सामने आई है, उसके चेहरे और सिर पर भी मारपीट के निशान मिले हैं। वहीं मेडिकल में बच्ची को निमोनिया होने की बात सामने आने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जॉच में पुलिस मासूम की अस्पताल में ही काउंसलिंग करायेगी। जिसके बाद इस बात का अहम सुराग हाथ लग सकेगा की उसे ले जाने वाले आरोपी का हुलिया कैसा है, और उसने बच्ची के साथ किसी तरह की गलत हरकत तो नहीं की है। हालांकि, अब तक बच्ची के साथ गलत काम की पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रो के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में सदिंग्ध का हुलिया मिला है, जिसके साथ बच्ची जाती नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे 1100 क्वार्टर मंदिर के सामने से पांच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी। मासूम स्कूली छात्रा है, रात में थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुंरत ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्ची की सर्चिंग शुरू कर दी। अलकरीब सुबह साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली। बताया जा रहा है की आरोपी बच्ची चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया था, हबीबगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान जुटाते हुए उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है। जुनेद / 16 अक्टूबर