- चार साल पहले हुई थी शादी, काफी मन्नतो के बाद 4 महीने पहले बेटी ने लिया था जन्म भोपाल(ईएमएस)। नये शहर के कोलार थाना इलाके में स्थित मंदाकनी कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत की आठवीं मंजिल से मंगलवार देर रात एक मजदूर संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया। उसके साथियो ने उसे फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रुप से रायसेन जिला के ग्राम चौपड़ा का रहने वाला नीतेश बैरागी (30) पिता भगवत सिंह बैरागी मेहनत-मजदूरी का काम करता था। इन दिनो वह भोपाल के कोलार स्थित मंदाकनी चौराहा की निर्माणाधीन मल्टी में काम कर रहा था। उसके साथियो ने शुरुआती जॉच में पुलिस को बताया की मंगलवार रात करीब 10 बजे मल्टी की आठवीं मंजिल की छत डाली जा रही थी, उस समय सभी मजदूर रात का खाना खा रहे थे। तभी नीतेश के पास किसी का फोन आने पर वो बातचीत करता हुआ आठवीं मंजिल पर चला गया। संभवत वहॉ से संदिग्ध हालात में उसका पैर स्लिप हो गया और संतुलन बिगड़ने के कारण वह आंठवी मजिंल से पांचवीं मंजिल स्थित बालकनी में आकर गिरा। उसे काफी घातक चोटें आई थी, नाजूक हालत में उसे इलाज के लिए जेके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालो को पीएम के बाद शव सौंप दिया गया है। परिवार वालो ने बताया की नीतेश की शादी साल 2021 में गांव की ही रहने वाले युवती से हुई थी। काफी मन्नतों और इलाज के बाद चार महीने पहले ही उसके घर बेटी पैदा हुई थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 15 अक्टूबर