क्षेत्रीय
15-Oct-2025
...


- करोंद स्थित कृषि उपज मंडी में हुआ हादसा, 3 घंटो की मशक्कत के बाद पाया काबू भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के करोंद स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार सुबह उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई जब यहॉ स्थित एक गोडाउन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। यह आग मखाने के गोडाउन में लगी थी, जिसकी चपेट में आकर लाखों कीमत का मखाना जल गया। आग को बुझाने और उसे फैलने से रोकने के लिये व्यापारी और हम्मालो ने फौरन ही प्रयास शुरु कर दिये थे। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 8 बजे मंडी में बने व्यापारी आशीष सिंह के गोडाउन से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। आशीष ड्राइ फूट्स कारोबारी है, यह गोडाउन उन्होंने करीब छह महीने पहले ही बनाया था। इन दिनो दीपावली और ठंड के मौसम में ड्राइ फूट्स की डिमांड अधिक रहने के चलते उन्होनें गोडाउन में सूखे मेवे का स्टॉक रखा हुआ था। इस स्टॉक में अधिकतर मखाने रखे थे, जिनकी कीमत लाखो रुपये बताई गई है। गोडाउन में धुआं निकलता देख लोगो ने आग पर काबू पाने के प्रयास करते हुए तुरंत ही फायर कंट्रोल रूम पर सूचना दी। आसपास के फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचीं दमकलों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु कर दिये। फायर फायटरो ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक गोडाउन में रखा लाखो रुपये का मखाना जल चुका था। फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआत में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जुनेद / 15 अक्टूबर