क्षेत्रीय
15-Oct-2025
...


- दो आरोपियो से 18 लाख कीमत की बाइके जप्त - दिन में रैकी करते और रात को उड़ा देते थे बाइक भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर पुलिस ने दो ऐसे आरोपियो को दबोचा है, जो अपना शौक पूरा करने के लिये दिन के समय घरों, पार्किंग के बाहर खड़ी महंगी गाड़ियों की रैकी करते और रात के अधेंरे में अपना कमाल दिखाते हुए बाइके उड़ा देते थे। आरोपियो के पास से पुलिस ने 18 लाख कीमत की दस गाड़ियां जब्त की हैं। थाना प्रभारी गौरव सिंह दोहर से मिली जानकारी के अनुसार बीती 10 अक्टूबर को फरियादी तरुण सिंह रावत पिता विक्रम सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसने अपनी बाइक तबाजी कैफे डिपो चौराहा के सामने पार्किंग मे खड़ी की और डिनर करने के लिये पास के रेस्टोरेन्ट चला गया। देर रात जब वह वापस लौटो तो देखा की उसकी बाइक पार्किंग से चोरी जा चुकी थी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेही की धरपकड़ के प्रयास शुरु किये। इलाके में पैट्रोलिंग के दौरान टीम को बाणगंगा दशहरा मैदान के पास दोनो संदेही युवक के बिना नंबर प्लेट की बाइक पर घूमते नजर आये। टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की जिसमें बाइक चला रहे युवक की पहचान कासिम उर्फ दानिश पिता अस्सू खां (21) निवासी राजीव नगर मैदा मील रोड, थाना एमपी और उसके साथी की पहचान नदीम हसन पिता नईम हसन (21) निवासी बाग फरहत आफजा थाना ऐशबाग के रुप में हुई। उनके पास मौजूद बिना नंबर प्लेट की बाइक के संबध में पूछताछ करने पर दोनो सकपका गये। पुलिस कर्मियो द्वारा वीडीपी पोर्टल पर चैक करने पर पता चला युवको के पास मौजूद थाना टीटी नगर से ही चोरी की गई है। इसके बाद आरोपियो को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने खुलासा किया की उन्होनें शहर के थाना कोलार, टीटी नगर, शाहजहानाबाद, गोविंदपुरा, अयोध्या नगर, हनुमानगंज और अशोका गार्डन थाना इलाको से कई वाहन चोरी किये है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 18 लाख कीमत की 10 गाड़ियां बरामद की है। आरोपियों ने आगे की पूछताछ में बताया कि वह दिन में रैकी करते थे, और रात के समय मौका पाकर वाहन चोरी कर लेते थे। पुलिस आरोपियो से वाहन चोरी की अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 15 अक्टूबर