क्षेत्रीय
15-Oct-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस)यूपी के फिरोजाबाद के बेरोजगार युवतियों के लिए बुधवार का दिन एक नई उम्मीद लेकर आया जहां पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फिरोजाबाद में पिंक रोजगार मेला आयोजित किया गया.इस मेला के जरिये 259 महिला अभ्यर्थियों को ऑन दा स्पॉट जॉब मिल गयी। शहर के स्टेशन रोड स्थित महात्मा गांधी बालिका (पी.जी.) कॉलेज, फिरोजाबाद में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क पिंक रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विधायक मनीष असीजा एवं महापौर कामिनी राठौर ने अपने संबोधन में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कॉलेज स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कराने की सराहना की।उन्होंने प्रतिभागी नियोजकों का आभार व्यक्त करते हुए बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिला सेवायोजन अधिकारी खुशबू शाक्य ने जानकारी दी कि मेले में कुल 13 नियोजकों ने प्रतिभाग किया, जिनके माध्यम से 578 बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ और इनमें से 259 छात्राओं का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया। कार्यक्रम के दौरान खुशबू शाक्य ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं कॉलेज की प्राचार्या प्रो. प्रियदर्शनी ने रोजगार मेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया. मेले को सफल बनाने में महात्मा गांधी बालिका (पी.जी.) कॉलेज एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद के समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किये जाते है जिनमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा युवाओं को नौकरियां दी जातीं है। ईएमएस