फिरोजाबाद(ईएमएस) थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली में जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खेत की मैंड काटने को लेकर चचेरे भाइयों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी लालजीत ने धर्मवीर को गोली मार दी। गोली लगने से धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही SP सिटी रवि शंकर प्रसाद, CO टूंडला और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। धर्मवीर की गोली मारकर हत्या की घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी लालजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। SP सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ईएमएस