फिरोजाबाद(ईएमएस)। थाना शिकोहाबाद पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के मैनपुरी जनपद के रहने वाले तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पिता-पुत्र समेत तीन बदमाश शामिल हैं, जो बंजारा जाति के बताए जा रहे हैं। तीनों के पैर में पुलिस की गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की घटना का खुलासा एएसपी देहात अनुज चौधरी के मुताबिक 11 अक्टूबर 2025 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नीमखेरिया पुलिया के पास एक सेल्समैन से लूट की घटना हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया। मुठभेड़ का घटनाक्रम गुरुवार सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि लूट के आरोपी फिर से वारदात की फिराक में शिकोहाबाद क्षेत्र के डाहिनी बाम्बा पटरी के पास घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने छीछामई नहर पटरी के पास घेराबंदी की। इस दौरान तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरा बदमाश मोटरसाइकिल फिसलने से घायल हो गया। बरामदगी मौके से पुलिस ने तीन तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, पांच जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी 1️⃣ नासिद उर्फ लंगड़ा पुत्र नकीम उर्फ हरजू निवासी बड़ा हार, थाना घिरोर, जनपद मैनपुरी 2️⃣ शाहरूख पुत्र यूनिस निवासी बड़ा हार, थाना घिरोर, जनपद मैनपुरी 3️⃣ यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन निवासी बड़ा हार, थाना घिरोर, जनपद मैनपुरी शातिर अपराधी यूनिस पर दर्ज कई मुकदमे पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन पर विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह क्षेत्र में लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल रहा है। ईएमएस