क्षेत्रीय
16-Oct-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा में संचालित हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा-पश्चिम के विभागीय चिकित्सालय में अब खून सहित अन्य जांच की सुविधा विद्युत कर्मचारियों एवं पेंशनरों को मिल सकेगी। मुख्य अभियंता पी.के. श्रीवास्तव के हाथों चिकित्सालय स्थित पैथोलाॅजी लैब में जांच मशीनों का शुभारंभ किया गया। चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार इन मशीनों की स्थापना के बाद मरीजों को खून सहित अन्य जांच की सुविधा का लाभ अपने ही चिकित्सालय परिसर में मिल सकेगा। यहां अब सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, लिपिड प्रोफाइल, इएसआर, यूरिन की जांच की सुविधा का लाभ विद्युतकर्मियों को मिलेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एम.के. गुप्ता, पी.के. स्वैन, राजेश पांडे, के.एन.बी. राव, सुधीर पंड्या, एस.सी. पाठक एवं अधीक्षण अभियंता जी.डी. बर्वे समेत चिकित्साधिकारी एवं स्टाॅफ उपस्थित रहे। 16 अक्टूबर / मित्तल