राष्ट्रीय
16-Oct-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को पहले चरण के नामांकन का सातवां दिन है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 17 अक्टूबर को खत्म हो रहे पहले चरण के नामांकन से पहले सभी दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर देंगे। बिहार चुनाव पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए को जो गति मिली है, वो साफ दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ महागठबंधन के अंदर ही घमासान मचा है...लालू यादव के खिलाफ नारेबाजी हो रही है...एनडीए के उम्मीदवारों को देखिए, कई युवा उम्मीदवारों को मौका दिया गया है ताकि बिहार के युवाओं के लिए एनडीए की सरकार बन सके। वहीं दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने बाहुबलियों और गुंडों के बेटों को टिकट दिया है। क्या लालू यादव बिहार में जंगलराज वापस लाने की सोच रहे हैं? बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। बिहार की जनता विकास से जुड़ना चाहती है। बिहार के सीजीएसटी कमिश्नर एवं चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी विजय सिंह यादव की पत्नी डॉ. करिश्मा राय को लालू यादव ने परसा से चुनाव मैदान में उतारा है। राजद से होंगी प्रत्याशी। चुनाव आयोग के संज्ञान में पूरा मामला आते ही अधिकारी सकते में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। हर चिंता पर चर्चा और समाधान हो गया है...हालांकि, इंडिया गठबंधन में चीजें ठीक नहीं हैं...। बिहार बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। एनडीए पहला गठबंधन है जिसने अपनी सीट-बंटवारे की संख्या और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए में हर कोई अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के चयन में लगा है। हम विश्वास दिलाते हैं कि इस बार एनडीए का हर उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेगा और बिहार एक नई उड़ान के लिए तैयार है। राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जिनके अपने घर में ही एकता नहीं है, जहां दो भाइयों में झगड़ा है, वे बिहार को कैसे ठीक रख सकते हैं? न तो राहुल गांधी तेजस्वी यादव को पसंद करते हैं और न ही तेजस्वी राहुल गांधी को और जनता यह बात समझ चुकी है। सिराज/ईएमएस 16अक्टूबर25