क्षेत्रीय
16-Oct-2025


गुना (ईएमएस) ।शहर की कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जहां अज्ञात चोरों ने चलती ट्रक के पीछे से रस्से और तिरपाल काटकर माल पार कर दिया। घटना गुना बायपास पर चिंताहरण मंदिर के पास हुई। इस वारदात में ट्रक से आर.आर. केबल के करीब 10 बॉक्स चोरी हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर कैंट पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादी प्रेमनारायण पुत्र चतूरसिंह धाकड़ निवासी करई सुरवाया थाना सुरवाया जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट में बताया कि वह करण सिंह धाकड़ सेठ जी, शिवपुरी वाले की गाड़ी चलाता है। वह गत दिवस गुजरात सिलवासा से ट्रक क्रमांक MP09DH2297 में आर.आर. केबल का माल लेकर क्लीनर राजू खान के साथ लखनऊ जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 4 बजे जब वह गुना बायपास पर पहुंचा तो सड़क खराब होने से गाड़ी की स्पीड कम हो गई। इसी दौरान बगल से जा रहे एक अन्य वाहन चालक ने उसे बताया कि उसकी गाड़ी के पीछे रस्से और तिरपाल कटे हुए हैं। जब उसने गाड़ी रोककर देखा तो सच में रस्सी और तिरपाल कटे हुए मिले और पीछे रखे माल में से करीब 10 आर.आर. केबल के बॉक्स गायब थे। उसने तुरंत अपने मालिक करण सिंह धाकड़ को घटना की सूचना दी और खुद अपने स्तर पर चोरी गए माल की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान इमामउद्दीन खान निवासी गोपालपुरा मुरैना, जिसकी गाड़ी भी उसी मार्ग से जा रही थी, ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे उसकी गाड़ी के भी रस्से और तिरपाल काट दिए गए थे और उसमें रखे कुछ दाल के कट्टे भी चोरी हो गए। दोनों चालक फिर साथ में कैंट थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गुना बायपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।सीताराम नाटानी (ईएमएस)