छिंदवाड़ा (ईएमएस)। राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता का आयेाजन गत दिवस नर्मदापुरम में हुआ। इसमें प्रदेश के सभी संभागों से प्रतिभागी पहुंचे। तबला वादन में छिंदवाड़ा के युवा देव सेठिया ने अपनी प्रसतुति दी। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी देव सेठिया ने इस दौरान तबले पर शानदार प्रस्तुति दी। हारमोनियम में संगत आरव सेठिया ने की। निर्णायकों सहित उपस्थित कलाकारों ने उनकी प्रस्तुति को खूब सराहा। इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में देव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कनिष्ठ वर्ग में वनस्थली पब्लिक स्कूल के आरव सेठिया ने वायलिन की शानदार प्रस्तुति दी जिन्हें सर्वश्रेष्ठ वादन के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। उनकी उपलब्धि पर सभी परिचितो, शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई प्रेषित की है। ईएमएस/मोहने/ 16 अक्टूबर 2025