ग्वालियर ( ईएमएस ) | दीपावली पर्व के अवसर पर सराफा बाजार सहित महाराज बाड़ा क्षेत्र के सभी बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। छोटे-बड़े सभी दुकानदार इस बार की बिक्री से बेहद खुश हैं। दुकानदारों ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को बताया कि इस वर्ष दीपावली पर खरीदी जोरों पर है और ग्राहकों का उत्साह भी देखने लायक है। गुरुवार की शाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान दीपावली पर्व की तैयारियों का जायजा लेने सराफा बाजार पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले छोटे व्यापारियों से लेकर सराफा बाजार के प्रमुख व्यापारियों तक से चर्चा की। सभी ने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। व्यापारियों ने कहा कि इस बार यातायात व्यवस्था सुचारू रहने से ग्राहकों को खरीदारी में किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। वहीं, बाजार पहुंचे नागरिकों ने भी बताया कि इस बार त्योहारी खरीदारी करना आसान और आनंददायक हो गया है। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने भी सराफा बाजार से दीपावली पूजन के लिए हांडी की खरीदारी की। साथ ही छोटे व्यापारियों से आत्मीय बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। छोटे व्यवसायी भी इस बार की बिक्री से प्रसन्न दिखाई दिए और कहा कि प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं के कारण उन्हें अपना व्यवसाय करने में कोई कठिनाई नहीं आ रही है।