छिंदवाड़ा (ईएमएस)। तीर्थंकर महावीर भगवान के मंगलकारी निर्वाण महोत्सव पर वीतराग भवन में 6 दिवसीय अणुव्रत साधना शिविर का भव्य शुभारंभ गुरुवार 16 अक्टूबर को ध्वजारोहण कर किया गया। शिविर 21 अक्टूबर तक चलेगा। आदिनाथ दिगंबर जिनालय में जिनेन्द्र पूजन बादवीतराग भवन में ध्वजारोहण किया गया। दीपक राज जैन ने बताया कि अणुव्रत साधना शिविर में मुख्य वक्ता जैन दर्शन के प्रकांड विद्वान युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बाल ब्रह्मचारी पंडितश्री सुमत प्रकाशजी जैन खनियाधाना का समागम प्राप्त हुआ है जिनके मंगल प्रवचनों का लाभ सकल जैन समाज को वीतराग भवन गोल गंज में प्रतिदिन प्रात: 8.30 बजे एवं रात्रि 8 बजे से महावीर निर्वाण महोत्सव 21 अक्टूबर तक प्राप्त होगा। ईएमएस/मोहने/ 16 अक्टूबर 2025