क्षेत्रीय
16-Oct-2025


गुना (ईएमएस) । दीपावली से पहले पुलिस ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण करने वाले दो युवकों को पकड़ा है। मौके से भारी मात्रा में देशी पटाखे जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उदासी आश्रम के पीछे जाट मोहल्ला स्थित राजा मंसूरी के घर में उसका बेटा ईशान मंसूरी और भतीजा इरफान मंसूरी अवैध रूप से पटाखों का निर्माण और भंडारण कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने पूछताछ में दोनों से घर के तलघर की जांच की, जहां सफेद रंग के आठ कट्टों में स्वनिर्मित देशी पटाखे रखे मिले। प्रत्येक कट्टे में 40-40 पैकेट पटाखे भरे हुए थे। जब उनसे पटाखे रखने या बेचने का लाइसेंस मांगा गया, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस ने मौके से सभी आठ कट्टे पटाखों को जप्त कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों ईशान मंसूरी (19) और इरफान मंसूरी (18) निवासी जाट मोहल्ला गुना के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख) और बीएनएस की धारा 288 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सीताराम नाटानी (ईएमएस)