क्षेत्रीय
16-Oct-2025


गुना (ईएमएस) । कैंट थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालकिन रिश्तेदारी में गई हुई थी, इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरियादिया रोशनी शर्मा पत्नि स्व. राकेश शर्मा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी गुना ने बताया कि 11 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर का ताला लगाकर रिश्तेदारी में गई थीं। 13 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे उनके परिचित देवेन्द्र यादव का फोन आया कि उनके घर के ताले टूटे पड़े हैं। यह सुनकर वे रात करीब 8 बजे घर लौटीं तो देखा कि मेनगेट और कमरे के ताले टूटे हुए थे तथा घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जब उन्होंने सामान की जांच की तो एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक लेडीज अंगूठी, चांदी की चूड़ियां और सिक्के, एक जोड़ी पायल और करीब 10 हजार रुपये नकद गायब मिले। इसके बाद उन्होंने अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें 13 अक्टूबर की रात करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसते और चोरी करते दिखाई दिए। कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सीताराम नाटानी (ईएमएस)