सीहोर(ईएमएस)। मंदिर जिर्णोद्धारक बस स्टैंड स्थित भगवान श्री राम सीता जी हनुमान जी के विशाल एवं भव्य मंदिर निर्माण के प्रेणता संत श्री दुर्गा प्रसाद कटारे के मुख्य आतिथ्य में समाज सेवी एवं मंदिर समिति अध्यक्ष रुद्र प्रकाश राठौर के सपरिवार चारों धाम तीर्थ यात्रा सा आनंद संपन्न कर आने पर शहर के अनेक सामाजिक, राजनैतिक संगठन द्वारा श्री राठौर का पुष्प वर्षा कर मालाओं से तथा अंग वस्त्र भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। गया। इस अवसर पर समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, मोती बाबा मंदिर के मदनमोहन पडा जी, सराफा एसोशिएशन अध्यक्ष विपिन सोनी ,देवेंद्र , ईसान, भारती , समाजसेवी, दिनेश राठौर, राधेश्याम, भगवान दास, जगदीश प्रसाद, आदि ने आत्मीय स्वागत किया। विमल जैन / 16 अक्टूबर, 2025