मजदूर अश्वनी विश्वकर्मा का परिवार स्वयं के आवास में मनायेगे दिवाली राजनांदगांव (ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से राजनांदगांव शहर में कुल 7956 आवासो की स्वीकृति बी.एल.सी. (हितग्राही द्वारा स्वयं से आवास निर्माण) के तहत शासन से प्राप्त हुई है। इस स्वीकृति के विरूद्ध महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वमकर्मा के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न वार्डो में 7740 आवासो का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा 216 आवास विभिन्न स्तरो पर निर्माणाधीन है। आवास योजना का लाभ लेकर स्वयं के आवास में रहने वाले शहर के वार्ड क्र. 34 कन्हारपुरी रहवासी रोजी मजदूरी करने वाले अश्वनी विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय आनंद विश्वकर्मा की कहानी है। शहर के ग्रामीण वार्ड 34 में एक मिट्टी के कच्चे घर में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले विश्वकर्मा परिवार अपनी आप-बीती बताते हैं कि बारिश का मौसम सभी के लिए फुंवारों में मौज करने का समय होता है, पर बारिश हमारे परिवार के लिए सदा एक मुसीबत का कारण बनकर आती थी। कच्चा घर जिसकी चारों दीवारों मिट्टी की बनी थी, हर बार घर के पीछे पानी एकत्रित होने से पीछे की दीवार गिर जाती थी, बारिश में एक तो निर्माण कार्य नहीं होने से मजदूरी का कार्य नहीं चलता था, तंगहाली रहती थी, दूसरा हर वर्ष बारिश में यह नुकसान हमारे जीवन को जीना दू-भर कर रखा था। आज अश्वनी विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ इस नवनिर्मित सुंदर टाइल्स लगे घर में रहते हुए कहते है, कि हमने थोड़े-थोड़े अपने खर्चों से कुछ पैसे बचाएं थे, इतने पैसों में नया घर नहीं बन सकता था, पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा जब हमें सहयोग मिला तो इसके सहयोग से पूरे घर में टाइल्स, व्यवस्थित किचन, रंग संयोजन आदि कराकर सुविधायुक्त आवास बना उसमंे निवास कर रहे हैं, बच्चों के अध्ययन करने के लिए अलग से कमरे बनाए हैं, अब इसमें उनके भविष्य को सवारनें में बाधा नही होगी। अश्वनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार की दीवाली त्योहार अपने नये पक्के मकान में मनाएगे। अश्वनी एवं उनके परिवार सुखद जीवन व्यतीत कर राज्य एवं केंद्र शासन को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।