क्षेत्रीय
17-Oct-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। दुर्गूकोंदल ब्लॉक के नवनियुक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विप्लव डे ने पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। “हमारा लक्ष्य” अभियान के अंतर्गत किए गए इस निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और शैक्षणिक विकास को सुदृढ़ बनाना था। बीईओ डे ने मिडिल स्कूल भंडारडिगी, हाई स्कूल सुरूंगदोह और मिडिल स्कूल सुरूंगदोह का निरीक्षण किया, जहां कई गंभीर खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ विद्यालयों में पाठ्यक्रमानुसार अध्यापन कार्य नहीं चल रहा था, कई शिक्षक कक्षा में अनुपस्थित थे या अध्यापन कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। इसके अलावा, त्रैमासिक परीक्षा परिणामों के मूल्यांकन में भी गड़बड़ियां मिलीं। कई शिक्षकों की आपरा आईडी अधूरी पाई गई, तथा आंकलन प्रक्रिया में त्रुटियां देखी गईं। बीईओ डे ने इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुरूंगदोह के हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में स्वच्छता की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। विद्यालयों में रंग-रोगन नहीं हुआ था और परिसर गंदगी से भरे हुए थे। इस पर बीईओ ने संबंधित प्रधान पाठकों को तत्काल सफाई, रंग-रोगन और रखरखाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। विप्लव डे ने सख्त लहजे में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए नियमित कक्षा संचालन, सटीक मूल्यांकन और शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “हमारा लक्ष्य अभियान” तभी सफल होगा जब प्रत्येक विद्यालय में नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण अध्यापन और सशक्त शिक्षण वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को लेकर संबंधित शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।