कांकेर(ईएमएस)। दीपावली के त्योहार के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में बिजली की अनियमित आपूर्ति से व्यापारियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में बिजली घंटों तक गुल रहने के कारण दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में संचालन प्रभावित हो रहा है। इस पर कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बिजली कटौती की समस्या को लेकर कनिष्ठ उपयंत्री रजनी बारले को आवेदन सौंपा। चेंबर का कहना है कि अधीक्षण अभियंता के बाहर होने के कारण उनकी ओर से यह कदम उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि बिना पूर्व सूचना के बिजली बंद करने की समस्या को तुरंत सुधारा जाए। चेम्बर के प्रतिनिधियों ने बताया कि व्यापारी वर्षभर तैयारी करके त्योहारों के दौरान अपनी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना घंटों बिजली कटने से उनके व्यापार और ग्राहक सेवा पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष अनूप शर्मा, दिनेश रजक, सचिन गिडलानी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे और उन्होंने व्यवस्था सुधारने की मांग दोहराई।