क्षेत्रीय
17-Oct-2025
...


कांकेर(ईएमएस)। कांकेर कोतवाली क्षेत्र के मेनरोड के ऊपर-नीचे रोड पर एक बाइक हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब हुई जब अज्ञात बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पिता-पुत्र की बाइक को ठोकर मार दी। घायलों की पहचान संजय यादव और उनके पुत्र धनेंद्र यादव के रूप में हुई है। वे माहुरबंद पारा वार्ड के निवासी हैं और पुराना बस स्टैंड की ओर जा रहे थे। घटना के समय जैसे ही वे मेनरोड के ऊपर-नीचे रोड के पास पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को ठोकर मारी। ठोकर लगने से दोनों बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायकों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें धमतरी रेफर कर दिया गया। संजय यादव की पत्नी हेमलता यादव ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।