खेल
17-Oct-2025
...


पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउडर कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। ग्रीन का बाहर होना ऑसट्रेलियाई टीम के लिए करारा झटका है। अब ग्रीन की जगह पर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. लाबुशेन शनिवार रात शेफील्ड शील्ड मैच खत्म होने के बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे! ग्रीन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से बाहर रहने के बाद हाल ही में प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में लौटे थे और पिछले हफ्ते पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती शील्ड राउंड में शामिल थे। उन्हें मैच में आठ ओवर फेंकने थे, लेकिन वह केवल चार ओवर ही फेंक पाये। ग्रीन थोड़े समय के लिए पुनर्वास के दौर से गुजरेंगे और वह 11 दिन में डब्यूएसीए में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तीसरे शील्ड मैच में खेलेंगे। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में पहले एकदिवसीय के साथ होगी। इसके बाद 23 तारीख को एडिलेड में दूसरा मैच तो सिडनी में 25 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल खेला जाएगा गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025