खेल
17-Oct-2025
...


कोलंबो (ईएमएस)। कप्तान एलिसा हीली की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पांच में से चार मैच जीते है जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। हीली ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 113 रनों की पारी के दौरान एक बड़ा रिकार्ड भी अपने नाम किया। इसी के साथ ही हीली ने महिला विश्व कप के इस सत्र में अपना दूसरा लगातार शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में भी अपनी 142 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसप्रकार हीली एक ही सत्र में दो शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी हैं। इससे पहले ये रिकार्ड न्यूजीलैंड की डेबी हॉकली के नाम था। जिन्होंने 1997 महिला विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 100 और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 100 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलि ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट पर 198 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए ही 202 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व कप मैच की दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाएं 200 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025