इंदौर (ईएमएस)। महिला विश्व कप क्रिकेट में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। इसमें इंग्लैंड की टीम का लक्ष्य भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर अंकुश लगाना रहेगा। मंधाना इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 80 रन की शानदार पारी खेली थी। मंधाना को लेकर इंग्लैंड की हीथर नाइट ने कहा, “ वह शांत, आत्मविश्वासी और बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं। उसपर अंकुश लगाना आसान नहीं रहता।” नाइट ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कुशल कप्तान हैं ओर अपनी टीम को जुनून से भर देती हैं।।” हीथर नाइट ने कहा कि जब उसने पहली बार स्मृति को खेलते हुए देखा तभी अंदाजा लगा लिया था वकि वह विशेष बल्लेबाज है। पहले डब्ल्यूपीएल सीजन में उसे परेशानी हुई थी पर कुछ समय बाद ही उसने लय हासिल कर ली। जिस तरह से उसने वापसी की, इससे अंदाजा होता है कि वह मानसिक रुट से मजबूत हैं।” वहीं इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने भी माना कि भारतीय टीम के खिलाफ मैच काफी कठिन रहेगा। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025