लाहौर (ईएमएस)। मोहम्मद रिजवान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद से ही इसके कारणों को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं क्योंकि उनकी जगह कप्तान बनाये गये शाइन अफरीदी का रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। वहीं एक साल के अपने कप्तानी करियर में रिजवान का प्रदर्शन ठीक-ठाक था। पाक बोर्ड (पीसीबी) ने रिजवान को कप्तानी से हटाने का कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया है। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सट्टेबाजी कंपनियों के प्रमोशन से इंकार करने के कारण रिजवान की कप्तानी गयी है। पीसीबी चाहता था कि रिजवान सट्टेबाजी कंपनियों का प्रमोशन करें पर वह इसके लिए तैयार नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि रिजवान ने पीसीबी से कहा था कि वह इस प्रकार की कंपनियों का प्रमोशन नहीं करेंगे, जिससे पीसीबी नाराज था। इससे पहले इस साल की शुरुआत में, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलते हुए भी रिजवान ने एक सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली जर्सी पहनने से माना कर दिया था। यहां तक कि टीम के मुख्य प्रायोजक की जर्सी भी रिजवान ने नहीं पहनी थी। उन्होंने प्रायोजक की ब्रांडिंग के बिना ही एक दूसरी जर्सी पहनकर टूर्नामेंट खेला था जिससे भी वह सट्टेबाजी कंपनियों के निशाने पर थे। गिरजा/ईएमएस 23 अक्टूबर 2025