ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के खिलाफ एकदिवसीय में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने एडीलेड (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ही एक नया रिकार्ड बना दिया। रोहित इस मैच में दो रन बनाते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उसी की धरती पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रनों से अधिक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने हैं। अभी तक विश्व के केवल पांच बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बना पाये हैं। रोहित ने दूसरे एकदिवसीय में जैसे ही दूसरा रन बनाया। वैसे ही उनके रन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर 1000 हो गए। रोहित के अलावा दो और एशियाई बल्लेबाजों श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम यहां 1000 रन हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स और डेसमंड हेन्स के नाम भी ये उपलब्धि हैं। रोहित ने एक रन बनाते ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एकदिवसीय रनों को पीछे छोड़ दिया था। गांगुली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 9146 रन बनाए थे गिरजा/ईएमएस 23अक्टूबर 2025