राज्य
23-Oct-2025


इन्दौर (ईएमएस) पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली दो अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराये के साथ छठ पूजा के अवसर पर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इसके चलने के कारण इन्दौर उज्जैन सहित पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में आने वाले कई शहरों के यात्रियों को छठ पूजा के लिए पूर्वोत्तर में अपने घर जाने में सुविधा होगी। रेलवे द्वारा शुरू की गई ये अनारक्षित ट्रेन और इनका शेड्यूल निम्नानुसार है। 09157 अंकलेश्वर-समस्तीपुर स्पेशल :- 23 एवं 24 अक्टूबर को अंकलेश्वर से दोपहर 03.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतलाम रात 9.05 बजे, उज्जैन रात 11.40 बजे पहुंचेगी। 09158 समस्तीपुर-अंकलेश्वर स्पेशल :- 25 एवं 26 अक्टूबर को समस्तीपुर से 08.30 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 02.30 बजे अंकलेश्वर पहुंचेगी। यह ट्रेन मक्सी शाम 7.37 बजे, उज्जैन शाम 6.25 बजे, रतलाम रात 7.52 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, छायापुर, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। 09001 उधना-समस्तीपुर स्पेशल :- 25 अक्टूबर को उधना से सुबह 9.00 बजे चलेगी। दूसरे दिन रात 10.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद दोपहर 2.05 बजे, रतलाम शाम 4.05 बजे, उज्जैन शाम 6.40 बजे एवं मक्सी शाम 7.30 बजे आगमन होगा। 09002 समस्तीपुर-उधना स्पेशल :- 24 से 27 अक्टूबर तक प्रतिदिन समस्तीपुर से रात 2.15 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर 3.35 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी सुबह 6.35 बजे, उज्जैन सुबह 7.23 बजे, रतलाम सुबह 8.50 बजे आगमन होगा। आनन्द पुरोहित/ 23 अक्टूबर 2025