इन्दौर (ईएमएस) एक होस्टल संचालक ने शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला वकील से जबरन संबंध बनाएं फिर मारपीट कर धमकाते हुए शादी से मुकर गया। महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है। पलासिया थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला वकील ने आरोपी विष्णु पिता गोपालकृष्ण भार्गव निवासी न्यू दुर्गा नगर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराते पुलिस को बताया कि उसका 2020 में तलाक हो चुका है। काम के सिलसिले में विष्णु भार्गव से उसकी जान-पहचान हुई थी। आरोपी ने कंसल्टेंसी नेटवर्क के बहाने बातचीत बढ़ाई और कुछ ही समय में उसे यह कहकर अपने भरोसे में लिया कि उसका पत्नी से तलाक चल रहा है। वह जल्द मुझसे ही शादी करना चाहता है। धीरे-धीरे उसने मुझे अपने जाल में फंसा लिया। गत नवरात्रि के दिनों में एक रात गरबा खेलने के बाद आरोपी ने कहा कि तुम थक गई हो, मेरे होस्टल में थोड़ा आराम कर लो इस बहाने वह मुझे अपने गीता भवन क्षेत्र स्थित भार्गव गर्ल्स होस्टल ले गया। वहां जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया तो शादी का झांसा देकर भरोसे में लिया। बाद में आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और धमकाया कि अगर इस बारे में किसी के सामने मुंह खोला तो वह उसकी बदनामी करेगा। उसका अश्लील वीडियो बना लिया है, जो कि वह वायरल कर देगा। इसके बाद वह आए दिन मारपीट करने और धमकाने लगा। पलासिया थाना प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी के अनुसार लगातार डर और धमकी झेलने के बाद महिला वकील ने कल पलासिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भार्गव गर्ल्स होस्टल के संचालक विष्णु भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि उसका भार्गव बुक डिपो के नाम से शहर में कॉपी-किताबों का बड़ा व्यवसाय भी है। आनन्द पुरोहित/ 23 अक्टूबर 2025