- दो गंभीर, भोपाल से मंडीदीप जाते समय हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद इलाके में बीती रात तेज रफ्तार पल्सर बाइक अचानक स्लिप होकर डिवाइटर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इंडस टाउन मंडीदीप में रहने वाला प्रथम गोस्वामी (21) बीती रात करीब 8 बजे अपने दो दोस्तों के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर भोपाल से मंडीदीप की ओर जा रहा था। रास्ते में कैपीटल मॉल के पास उसकी बाइक अचानक स्लिप होकर डिवाइडर में जाकर भिड़ गई। हादसे में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में घातक चोटें आने से प्रथम गोस्वामी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल उसके दोनों साथियो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी हालत भी नाजुक होना बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा की तीनो रात के समय कहां जा रहे थे, और क्या काम करते हैं। फिलहाल पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी है। जुनेद / 23 अक्टूबर