क्षेत्रीय
23-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से केवल इस बात पर नाराज होकर जानलेवा हमला कर दिया की युवक ने उन्हें पता नहीं बताया था। आरोपियों के वार से से युवक का कान कट गया। घायल युवक को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पंहुचाया गया है। मामले में बीच बचाव की कोशिश में तीन और युवक भी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवही शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शिव नगर में रहने वाले घायल अभिषेक पंथी (24) के दोस्त अमित राय ने बताया कि रात के समय वह मोहल्ले में ही खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी वहां इसी इलाके के रहने वाले आदतन बदमाश आर्यन सौदा, गोविंद, इरशाद और संदीप सौदा हाथ में चाकू लेकर वहॉ पहुचें, वह किसी बदमाश को मारने की नीयत से घूम रहे थे। आर्यन ने किसी व्यक्ति का पता अभिषेक से पूछा था, अभिषेक के मना करने पर आर्यन ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी। झगड़ा बढ़ते देख अभिषेक पंथी के साथी अमित राय और दो अन्य दोस्त बीच बचाव की कोशिश करने लगे। इस दौरान आर्यन ने अभिषेक के गले पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके गले की नस और कान कट गया और उसके खून निकल आया। बीच बचाव करने पहुंचे दोस्त अमित राय और दो अन्य लोग भी चाकू लगने से घायल हो गए। वारदात के बाद बदमाश धमकी देकर वहॉ से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अमित की शिकायत पर आरोपी आर्यन सौदा, गोविंद, इरशाद और संदीप सौदा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की बदमाश आर्यन सौदा के खिलाफ पूर्व में 11 अपराध दर्ज हैं, वह छोला थाने का लिस्टेड गुंडा है। पुलिस ने उसके साथियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जुनेद / 23 अक्टूबर