मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में सौराष्ट्र की टीम से खेलेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने भी जडेजा के खेलने की बात कही है। रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर 25 अक्टूबर से राजकोट में शुरू होगा। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई एकदिवसीय टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद उनके पास रणजी खेलने का ही विकल्प था। इसी कारण उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच के लिए अपने को उपलब्ध बताया है जिससे वह अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने को तैयार कर सकें। उन्हें इससे अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले लय हासिल करने का भी अवसर मिलेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अगले माह दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। जडेजा ने अंतिम बार पिछले सीजन में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उन्होंने उस सत्र में दो मैच खेले थे और दिल्ली के खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था। जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए कुल 47 रणजी मैचों में 57.60 की औसत से 3,456 रन बनाए हैं और 21.25 की औसत से 208 विकेट लिए हैं। सत्र के अपने पहले मैच में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को पहली पारी में हराया था गिरजा/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025