खेल
24-Oct-2025
...


एडीलेड (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। भारतीय टीम के कोच रहे चैपल ने कहा कि इन दोनो को अपनी बल्लेबाजी के साथ ही भारतीय क्रिकेट में लाये हुए बदलावों के लिए भी याद किया जाएगा। चैपल के अनुसार इन दोनो ने टीम में जो जुनून और आक्रामकता भरी है। उससे टीम को एक नया रुप मिला है। व्यक्तिगत गौरव को अधिक तवज्जो नहीं देना तथा रोहित शर्मा की विनम्रता और रोहित और कोहली करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और चैपल को लगता है कि इस जोड़ी की विरासत आंकड़ों से कहीं आगे जाती है। चैपल ने कहा, ‘अब जैसे-जैसे क्रिकेट की दुनिया आगे बढ़ेगी तो नए नाम उभरेंगे। नए कप्तान नेतृत्व करेंगे पर कोहली-रोहित युग केवल रिकॉर्ड बुक में ही नहीं बल्कि हर उस प्रशंसक के दिलों में अंकित रहेगा जो समझता था कि वे किस लिए खड़े हैं। चैपल का मानना ​​है कि कोहली को केवल महान बल्लेबाजों की श्रेणी में ही रखा नहीं जा सकता। उन्होंने लिखा, ‘कोहली केवल बल्लेबाज नहीं थे। वह एक जुनून थे। उन्होंने वो दिखाया जो बहुत कम लोग कर पाते हैं - एक योद्धा जैसी मानसिकता उन्होंने टीम में भरी है। उन्होंने भारत की एकदिवसीय टीम को एक तेज, केंद्रित और पूरी तरह से फिट टीम में बदल दिया जो घर और बाहर , जीतने के लिए खेलती थी। चैपल ने लिखा, ‘कोहली का जुनून, उनका समझौता नहीं करना, आंकड़ों से अधिक विरासत में उनका विश्वास। वहीं रोहित की विनम्रता और उनकी वापसी की कहानी सभी जानते है। उन्होंने बताया है कि क्रिकेट में और जिंदगी में टाइमिंग ही सब कुछ है। चैपल ने कहा कि कोहली अभी आंकड़ों के पीछे नहीं गये। उन्होंने लिखा, ‘जो बात उन्हें अन्य लोगों से अलग करती थी वह थी व्यक्तिगत आंकड़ों को अधिक तवज्जो नहीं देना। जहां दुनिया शतकों और कुल स्कोर की वाहवाही कर रही थी, वहीं कोहली को केवल परिणाम की परवाह थी। चैपल ने लिखा, ‘उन्होंने एक बार कहा था कि वह भारत के लिए खेलते हैं रिकॉर्ड के लिए नहीं। वहीं रोहित पारी की शुरुआत का अंदाज ऐसा था जो विरोधियों को बेहद सटीकता से ध्वस्त कर देता था। चैपल ने कहा, ‘जहां कोहली का उदय तेजी से हुआ और उनके जुनून ने उन्हें परिभाषित किया तो वहीं रोहित का सफर धीमी गति से महानता की ओर बढ़ने वाला था। वर्षों तक उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरी। उनकी टाइमिंग, संयम और प्रतिभा ने उन्हें घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया। गिरजा/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025