अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया पलटवार नई दिल्ली,(ईएमएस)। डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पलटवार किया है, जिसमें ट्रंप ने दावा किया था कि भारत जल्द रूस से आयात होने वाले तेल पर भारी कटौती करेगा। थरूर ने कहा कि ट्रंप को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा। ट्रंप भारत के फैसलों की घोषणा नहीं कर सकते, क्योंकि भारत भी अमेरिका की तरफ से नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ट्रंप का भारत के फैसलों के बारे में ऐलान करना उचित है। मुझे लगता है कि भारत अपने फैसलों के बारे में घोषणा करेगा। हम दुनिया को नहीं बताते कि ट्रंप क्या करेंगे। मुझे लगता है कि ट्रंप को दुनिया को यह नहीं बताना चाहिए कि भारत क्या करेगा। थरूर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप ने फिर से दावा किया कि पीएम मोदी के आश्वासन का हवाला देते हुए इस साल के अंत तक रूस से तेल आयात कम कर देगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने चरणबद्ध समाप्ति को एक क्रमिक प्रक्रिया बताया और कहा कि भारत आयात को लगभग शून्य कर देगा। व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट की मेजबानी के दौरान ट्रम्प ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, भारत ने मुझसे कहा था कि वे इसे बंद कर देंगे। यह एक प्रक्रिया है। आप इसे यूं ही बंद नहीं कर सकते, लेकिन साल के अंत तक वे लगभग शून्य हो जाएंगे। यह एक बड़ी बात है, यह करीब 40 फीसदी तेल है। यह बयान अमेरिका के दो प्रमुख रूसी तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है, जिसमें मास्को से तत्काल युद्ध विराम की मांग की गई है। भारत ने लगातार ऐसे किसी भी समझौते से इनकार किया है और इस बात पर जोर दिया है कि उसकी ऊर्जा नीति उपभोक्ताओं के लिए स्थिर कीमतों और सुरक्षित आपूर्ति को प्राथमिकता देती है। यह टिप्पणी ट्रम्प के पहले भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने और नई दिल्ली से अपने ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने के आह्वान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने देश द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद की आलोचना की है। सिराज/ईएमएस 24अक्टूबर25 ------------------------------------